चाईबासा: साढ़े चार साल से सत्ता का सुख भोग रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा लोकसभा चुनावों में जनता के सामने विकास का कोई एक उदाहरण पेश करने की स्थिति में नहीं हैं. न ही इनके पास राज्य के प्रमुख विषयों पर कई सोच अथवा स्पष्ट विचार है. लोगों की भावनाओं को कुरेद कर राजनीति करना ही जेएमएम की मंशा रही है. लोकसभा चुनावों में करारी हार के लिए जेएमएम और कांग्रेस दोनों को तैयार रहना चाहिए.
यह बातें आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने चाईबासा स्थित गांधी मैदान में आयोजित सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन में कही. इस सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला कमिटी, जिला के सभी प्रखंड प्रभारी एवं क्षेत्र के सभी इकाइयों के प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिव तथा पंचायत एवं ग्राम प्रभारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सिंहभूम क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और कई समाजसेवियों ने आजसू का दामन थामा.
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार ने चार सालों में राज्य की खान संपदा को लूटने और लूटने वालों को संरक्षण देने का काम किया है. नियोजन, विस्थापन और स्थानीय नीति का वादा कर सत्ता में आए लोग एक भी नीति नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति का इतिहास पलट कर देख लीजिये, इसमें कहीं झारखंडियों का भला करने की मंशा नहीं दिखेगी. झामुमो में विरासत की राजनीति हावी है. अब एनडीए की एकजुटता के सामने अवसरवादी गठबंधन का टिक पाना मुश्किल होगा.
आजसू के इस सम्मेलन में सिंहभूम से एनडीए की उम्मीदवार गीता कोड़ा भी उपस्थित रही. सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिशा- निर्देश दिए साथ ही उन्होंने गीता कोड़ा के ऐतिहासिक जीत के लिए लोगों से आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि सिंहभूम की जनता इस बार राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ मतदान करेगी. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच नहीं करा कर लाखों युवाओं से किया अपना पहला वादा भी पूरा नहीं किया. इसका जवाब कोल्हान की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर देगी.
मौके पार्टी के प्रधान महासचिव राम चन्द्र सहिस ने कहा कि आजसू के नेतृत्व ने झारखंडियों को राजनीतिक और सामाजिक न्याय देने का काम किया है. यह चुनाव ऐतिहासिक होगा. राज्य की जनता ने सभी 14 सीटों पर एनडीए को जिताने का निश्चय किया है. आने वाले 13 मई को सिंहभूम के मतदाता अपने मत का प्रयोग कर गीता कोड़ा को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मज़बूत करने का काम करेंगे.
इस अवसर पर केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, उपाध्यक्ष स्वप्न सिंहदेव, महासचिव हरेलाल महतो, रीना गोडसारा, रविशंकर मौर्य, सचिव सत्यनारायण महतो, नन्दलाल बिरूवा, बिरसा मुण्डा, मंगल सुरिन, सिद्धार्थ महतो, प॰ सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामलाल मुण्डा, सरायकेला जिलाध्यक्ष सचिन महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह, नन्दू पटेल, सुजीत गिरी, अमित महतो, जितेंद्र सिंह इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
इन्होंने ली सदयस्ता
सहलियानी लोमगा (पूर्व मुखिया), मीना बारला, दीपा पान, बहमनी सुरीन, शीतल सुरीन, कल्पना बागे, शावधानी कांदूरना, जुलियानी सुरीन, जेमा पूर्ति, अनीता बेंगरा, बिलाशी देवी, शिल्पा मंडल, विनीता कैरे, शांति दास, शांति नाग, कोहती होरा, दिव्या ज्योति, पूर्णिमा केरकेट्टा, सरिता बोदरा, सुशांति कैरे, किरण कैरे, जस्मीन, खुशी सैंडिल, चुटकिला लोहारा, गजाला शैख, सिमरन शाह, उमा टोप्पो, सफीरा सैंडी, श्रुति नाग, मयशा कुमारी, ग्रसवारी दास, सुनरी सैंडी, जसपीन एक्का, नैसा कुमारी, लक्ष्मी बांद्रा, सबत्री बद्रा, अरिता दत्ता, संतोष तांती, जोतो बोहरा, बिरसा बोदरा, राज गोप, बिरसा मुंडा, मसीह बोदरा, जोहान बोदरा, रोशन खलखो और मझगांव विधानसभा से श्याम गोप (जेएमएम), रजत बारीक, ग्रेस गुलाब नागे (जेएमएम), माधो बिरुवा, हुरदव कुंकल (जेएमएम, बीस सूत्री सदस्य), गोविंद चातर, गीतांजलि आदि.