चाईबासा/ Amit Kumar Verma मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, बकाया भुगतान अविलंब किए जाने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन की ओर से चाईबासा अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना दिया गया.
जिले के सभी 217 पंचायतों में पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र का संचालन हो रहा है. यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है जिसमें कहा गया है कि प्रज्ञा केंद्र संचालकों को आए दिन कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.
प्रज्ञा केंद्र संचालको ने बकाया भुगतान तत्काल कराने की मांग की है. उनका कहना है कि राशन डीलर, लैंप्स आदि को कॉमन सर्विस सेंटर आईडी नहीं दिया जाए, इससे प्रज्ञा केंद्र संचालकों के सामने रोजी- रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. इसके साथ ही प्रज्ञा केंद्र संचालकों को डीईजीएस के अंतर्गत समायोजित करने की भी मांग हो रही है.