चाईबासा/ Ashish Kumar Verma स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की 29वीं पुण्यतिथि पर रुंगटा हाउस सहित कई अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि, स्वर्गीय सीताराम रुंगटा कई सालों तक चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष रहे थे. शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य को आज भी याद किया जाता है.
रुंगटा हाउस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके पुत्र मुकुंद रूंगटा और एसआर होटल ग्रुप के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 2 मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. रूंगटा चौक पर मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से स्टॉल लगाकर जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच गमछा, छाता, सुराही, पुड़ी हलवा, शरबत, तरबूज, कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम आदि का वितरण किया गया.
मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने कहा कि आज के दिन हर साल सम्मेलन की ओर से स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की याद में गरीबों की सेवा की जाती है.