चाईबासा: जिले के सोनुआ प्रखंड में नए वर्ष के अवसर पर गोंडासाईं उड़ानचौका स्कूल मैदान में ए वन यंग कमेटी द्वारा बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के किया. इसका समापन गुरुवार को होगा.
विज्ञापन
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चे- बच्चियों, युवक- युवतियों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभगियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. जिसमें आज प्रतिभागियों का सलेक्शन किया गया है. गुरुवार को फाइनल मुकाबला होगा. जिसमें विजेताओं को पारितोषिक दिया जाएगा. मौके पर अध्यक्ष बालसिंह सोय, उपाध्याक्ष बुधन सिंह कुम्हार, मोहन बंदिया सहित ए वन यंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
विज्ञापन