चाईबासा/ Jayant Pramanik जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में सोनुआ प्रखण्ड के सोनापोस पंचायत के एस्पायर संस्था द्वारा संचालित बालिका आरबीसी भवन में शनिवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.


कार्यक्रम में आरबीसी के बच्चियों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, गुड टच, बेड टार्च, डायन प्रथा, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, स्पॉन्सरशिप योजना, विभिन्न विभाग के टोल फ्री नंबर 100, 108, 1098, 15100 और भी बच्चियों की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. इसके साथ ही आरबीसी के बच्चियों द्वारा विभिन्न प्रकार संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम में जिला विधिक के पीएलवी राज शेखर रवानी, श्वेता रवानी पीएलवी श्रीकान्त प्रधान, अरूप प्रधान, एस्पायर संस्था के प्रखंड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, आरबीसी प्रभारी रैना कुमारी, विशाल महतो, एवं एस्पायर की बच्चियों उपस्थित थे.
