सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के सोनापोस स्थित एस्पायर संस्था द्वारा संचालित आरबीसी भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय युवा उन्मुखीकरण जागरूकता किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सोनुआ अंचल अधिकारी अनुज टेटे शामिल हुए.

अतिथि को एस्पायर संस्था छात्रों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. युवा उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के प्रति और शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता फैलाने को लेकर साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह को रोकथाम लिए भी चर्चा किया गया.
अंचल अधिकारी अनुज टेटे ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में शिक्षा में जागरूकता लाना, बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिल सके, इस क्षेत्र में कहीं भी बाल विवाह, बाल श्रम होता है तो उसे रोकने में हमे सहयोग करे. मौके पर प्रखंड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, एलईपी समन्वयक स्वीटी क्लरेट किस्पोट्टा, एमाइस देवोब्रतो महाकुड, एस्पायर सोनुआ के कोर सदस्य उपस्थित थे.
