चाईबासा/ Jayant Pramanik सोनुआ गांव में शुक्रवार को 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसको लेकर शुक्रवार दोपहर को कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा सोनुआ के संजय नदी से निकलकर सोनुआ गांव पहुंची. जहां पर हरि मंदिर में 108 कलश की स्थापना कर मंत्रोचारण के साथ पुजारी हरिहर कर द्वारा पूजा- अर्चना की गई.


पूजा- अर्चना के बाद हरि नाम का जाप शुरु हुआ. हरि नाम यज्ञ का समापन सोमवार दोपहर को होगी. हरि नाम यज्ञ को लेकर पश्चिम बंगाल राज्य के मंजू मंडल महिला संप्रदाय बांकुड़ा, पूर्णिमा गोस्वामी- समीर कर्मकार ओंदाग्राम बांकुड़ा, परमेश्वर दास कीर्तन मंडली बांकुड़ा, रंगोदेवी सखी नृत्य महिला संप्रदाय घाटला प. मेदनीपुर, धरणी दास- रवि गोप कीर्तन मंडली पुरुलिया, आराध्या दास- अमलदास महिला संप्रदाय मेदनीपुर, शंकर किंकर मुसाबनी जमशेदपुर व सुधीर प्रधान हाथिया संकीर्तन मंडली चक्रधरपुर को आमंत्रित किया गया है. हरि संकीर्तन को लेकर हरि मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्या के साथ भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है.
