सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के वन विश्रामागार में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो की अध्यक्षता में एक बैठक समपन्न हुआ. इस बैठक में झामुमो जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम द्वारा सोनुआ प्रखंड के 22 कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता का प्रमाण पत्र दिया गया.

साथ ही बैठक में सदस्यता अभियान को और गति देने का निर्देश दिया गया. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये जरूरी- दिशा निर्देश भी दिया गया है. मौके पर जिला संयोजक मंडली के सदस्य दीपक कुमार प्रधान, राहुल आदित्य, अजय किशोर दास, विरेन्द्र नायक, किशोर दास, यशवंत प्रधान, ललिता कोड़ाह, डब्ल्यू बानरा, जानकी हेम्ब्रम, रमराई बोयपाई, शक्ति माझी, चक्रधारी साहू, रामलाल पूरती, बालसिंह सोय, अमरसिंह चाकी, रामप्रेश महतो, मुकुंद दास, सुभाष कुंकल, रीना कालिंदी आदि उपस्थित रहीं.
