चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के सोनुआ प्रखंड के झींगामर्चा में रविवार को हूल दिवस मनाया गया. मौके पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी भी झींगामर्चा गांव पहुंची. जहां उन्होंने पारम्परिक तरीके से पूजा- अर्चना करते हुए सिदो- कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी बलिदान को याद किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए वीर शहीद सिदो- कान्हू ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ हूल विद्रोह का बिगुल फूंका था. इस दौरान उन्होंने लोगों को संगठित कर अंग्रेज़ो को अपनी जमीन से खदेड़ने के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी. जिसका परिणाम है कि हम सब आज आजाद हैं. उन्होंने ग्रामीणों को अपनी हक व अधिकार के लिए हमेशा सजग रहने का आह्वान किया.
उन्हेंने कहा भाषा, संस्कृति ही हमारी पहचान है, जिसको बचाने की जरूरत है. इससे पूर्व जोबा माझी के झींगामारचा पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारम्परिक तरीके से स्वागत किया. मौके पर जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा, आजसू नेत्री रीना गोडसोरा मुर्मू, झारखण्ड पार्टी के महेंद्र जामुदा समेत अन्य लोगों ने भी सिदो- कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
हूल दिवस के अवसर पर झींगामारचा गांव के मैदान में वीर शहीद सिदो- कान्हू कल्याण समिति की ओर से दो दिवसीय छौ नृत्य कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर झामुमो नेता जगत माझी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, बीस सूत्री अध्यक्ष अजीत माझी, अकबर खान, किशोर दास समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.