चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के सोनुआ प्रखंड के लोजों में बिरसा क्लब के ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. फाइनल मुकाबला टेपासाई एफसी और हैप्पी जेआर की बीच खेला गया. जिसमें टेपासाई एफसी की टीम विजयी रही.
विज्ञापन
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पोड़ाहाट पीढ के मानकी मदन मोहन सुंडी और विशिष्ट अतिथि समरसिंह दिग्गी एवं डॉo गोपीनाथ कुम्हार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. विजेता टीम को 50 हजार एवं उपविजेता टीम को 30 हजार नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया. मौके पर बिरसा क्लब कमेटी के बासुदेब सुंडी, दीपक सुंडी, रितेश मुंडा, सच्चिदानंद सुंडी, जोशीराम सुंडी, धीरज कुम्हार, विकाश सुंडी, अनुज सुंडी, अर्जुन बंकिरा सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
विज्ञापन