चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुआ प्रखंड के सोनापोस पंचायत के कैबर्त टोला चौक में शिव मंदिर निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया.


विज्ञापन
बता दें कि मंदिर के नाम पर ढाई डिसमिल जमीन सोनुआ बस्ती के वनबिहारी प्रधान ने दान किया है. मंगलवार को पंडित द्वारा विधिवत पूजा- अर्चना करके भूमि पूजन किया गया. मौके पर सोनापोस पंचायत के मुखिया नूर हांसदा, इंद्रमणि प्रधान, आलोक प्रधान, ज्योति कैबर्त, विश्वमित्र कैबर्त, मोची कैबर्त, राधा कैबर्त, मनोज प्रधान, काफी संख्या से ग्रामीणों उपस्थित थे.

विज्ञापन