सोनुआ/ Jayant Pramanik थाना अंतर्गत सोनुआ- गुदड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को चेकनाका बालिका स्कूल समीप बेड़ाकायम निवासी 60 वर्षीय सोहराय सिंह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद समाजसेवी महावीर दास ने घायल को सोनुआ अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सोनुआ से बेड़ाकायम अपने घर लौट रहे थे उसी क्रम में एक स्कूली बच्चा निकल कर आ गया, उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिरकर गया जिससे सोहराय सिंह का पैर टूट गया.

विज्ञापन