चाईबासा Report By Jayant Pramanik जिले के सोनुआ- गुदड़ी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पनसूंवा डैम के समीप दो बाइक के आपस में टकराने से एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.
विज्ञापन
घायलों में चक्रधरपुर निवासी 35 वर्षीय रितेश कुमार और कुटीपी निवासी 25 वर्षीय महिला जांबी जोंकों शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को सोनुआ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए युवक रितेश कुमार को चाईबासा रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक रितेश कुमार सोनुआ से गुदड़ी की और जा रहे थे, इस बीच महिला एक बाइक सवार के साथ सोनुआ की ओर आ रही थी. इस दौरान दोनों बाइक आमने- सामने टक्कर हो गयी. जिसमे एक बाइक सवार और महिला घायल ओ गयी.
विज्ञापन