चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर एवं जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा द्वारा चाईबासा के पाताहातु में आकांक्षी जिला मद से संचालित कौशल विकास केंद्र के 28 प्रशिक्षुओं को ऑटो मोबाइल (4 व्हीलर) के क्षेत्र में पुणे- महाराष्ट्र तथा जमशेदपुर- झारखंड की कंपनी में प्लेसमेंट उपरांत प्राप्त ऑफर लेटर प्रदान किया गया.
प्रथम स्किल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित कौशल केंद्र पर ऑटोमोबाइल ट्रेड के 9वें बैच में प्रशिक्षित 15 प्रशिक्षु का जमशेदपुर तथा 13 प्रशिक्षु का पुणे की नियोक्ता कंपनी द्वारा चयन किया गया है तथा आज सभी प्रशिक्षुओं को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर कार्यस्थल हेतु रवाना किया गया. इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
चाईबासा के पाताहातु स्थित कल्याण विभाग के भवन में संचालित उक्त कौशल विकास केंद्र पर 30-30 के बैच में कुल 4 बैच अंतर्गत 120 प्रशिक्षुओं को संलग्न ट्रेड में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के तदर्थ निःशुल्क आवासीय सुविधा बहाल है. साथ ही प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट के आधार पर रोजगार हेतु जिला/राज्य से बाहर जाने वाले सभी प्रशिक्षुओं का सुरक्षित प्रवास के निमित्त अप्रवासी श्रमिक पोर्टल पर निबंधन भी सुनिश्चित करवाया जा रहा है.