चक्रधरपुर/ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच द्वारा राजबाड़ी रोड स्थित केडिया धर्मशाला में दो दिवसीय श्रावणी मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया गया. जिसके बाद विधिवत गणेश वंदना कर मेले का शुभारंभ हुआ.

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सिन्हा ने महिला स्वयंसेवी संस्थाओं के विषय पर कई जानकारियां साझा की उसके .बाद उन्होंने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया.
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रावणी मेला 19 जुलाई से 21 जुलाई तक संचालित रहेगा. मेले में शहर व बाहर से आई हुई महिलाओं द्वारा तरह- तरह के स्टॉल लगाए गए है. जिसमे रखी, पोशाक, ज्वेलरी के साथ खेल सामग्री एवं खाने के समान के भी स्टॉल लगाए गए है.
उद्घाटन समारोह में बंदना भगेरिया, रेशु केजरीवाल, अनु अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सिमा भगेरिया, नीलू भगेरिया, वंदना केडिया, सुमन पड़िया, राधा अग्रवाल, नम्रता केडिया, आशा भगेरिया, कुसुम केजरीवाल, डिम्पल केजरीवाल, अम्रता केजरीवाल, शांति गाड़ोदिया, निशा केड़िया, गायत्री केड़िया, शैली केजरीवाल, मंजू सनतोलिया, नेहा अग्रवाल के साथ कई महिलाएं मौजूद थी.
