चाईबासा/ Ashish Kumar Verma स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वाधान में रांची में आयोजित समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को राज्य भर के 80 उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में सम्मिलित पश्चिमी सिंहभूम जिला के 4 विद्यालय यथा प्लस टू जिला उच्च विद्यालय- चाईबासा, स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय-चाईबासा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- चाईबासा तथा मॉडल विद्यालय- तांतनगर का भी लोकार्पण किया गया.
मुख्य कार्यक्रम के सापेक्ष में ज़िला स्कूल चाईबासा के सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिला स्तरीय कार्यक्रम दौरान अपने संबोधन में जिला उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित उत्कृष्ट विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तर्ज पर अध्यापन का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, पृथक-पृथक साइंस लैब, खेलकूद, वोकेशनल कोर्स आदि की पढ़ाई की सुविधा भी बहाल रहेगी. उपायुक्त ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय सहित जिले में बेहतर शिक्षा माहौल बनाने हेतु जिला प्रशासन एवं शिक्षा कार्यालय निरंतर प्रयासरत है. उपायुक्त के द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया.
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर स्थानीय समारोह का उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम में सजीव प्रसारण को देखा गया. इस दौरान उपायुक्त के द्वारा जिला स्कूल में अधिष्ठापित आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लासेस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.
उक्त अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि, सभी क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, अभिभावक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे.