चाईबासा/ Jayant Pramanik राज्य स्तर भ्रमण टीम ने स्कूल रुआर कार्यक्रम 2025 के तहत सोनुआ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अन्तर्गत बालपंजी प्रयास कार्यक्रम, विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम, विद्यालय नामांकन समेत विभिन्न क्रियाकलापों का निरीक्षण किया. इसके तहत पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में की जा रही मॉनिटरिंग की जांच की गई.


विज्ञापन
राज्य भ्रमण टीम के तीन सदस्य, अविनाश कुमार सिंह, गौरव झा के साथ जिला के एपीओ कृष्णा कुमार सिंह मौजूद थे. जिसमें प्राथमिक विद्यालय राघोई, प्राथमिक विद्यालय गोलमुंडा, मध्य विद्यालय आसनतलिया, मध्य विद्यालय माहुलडीहा, बालिका मध्य विद्यालय सोनुआ समेत अन्य स्कूलों का भी दौरा किया. मौके पर बालिका मध्य विद्यालय सोनुआ के शिक्षक जय किशन प्रधान, संजय सिंह, अली भुईयां, जिलान पूर्ति समेत अन्य शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे.

विज्ञापन