चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत टोमडेल पंचायत के ग्राम बेड़ालुमीन में उत्कमित मध्य विद्यालय जिसका डीएमएफटी फंड से दो कमरा का भवन निर्माण किया गया है सोमवार को जिला परिषद सुनीता लुगुन द्वारा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

विज्ञापन
मौके पर उप मुखिया इस्माइल बुड, शान्तिएल बुड, जेई नरेंद्र सिंह, टोलसाय बुड, मसीह दास बुड, विनीत बुड, अनूप बुड प्रबंधन समिति गावे टोपनो, अध्यक्ष राम बुड, हिदू बुड,संवेदक धनश्याम चाकी, समाजसेवी रमेश लुगुन, दीनसल लोमगा, शिक्षक महावीर सिंह, शिक्षिका सुसारी बुड सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

विज्ञापन