चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखण्ड के शालू नीलू स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज छोटे- छोटे बच्चों का भविष्य का निर्माण विद्यालय से ही शुरू हो जाता है. आज के दौर में शिक्षकों को पढ़ाई के साथ- साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाना चाहिए.

जिला परिषद सदस्य ने कहा कि वे भी एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें पांचवीं कक्षा के बच्चों ने नाटक के माध्यम से आज के दौर में सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि के बढ़ रहे चलन से हो रहे दुष्प्रभाव से बचने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के मौके पर प्रधान समाज के सचिव दिनेश प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष हिमांशु प्रधान, अनन्त प्रधान, प्रिंसिपल मुरारी शरण पटनायक समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक समीर कुमार व नम्रता प्रधान ने किया.
