चाईबासा : चाईबासा में उरांव समाज एक मिसाल बनकर उभरा है. बानटोला के चाला मंडप में उरांव समाज ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया. इस सामूहिक विवाह में कुल चार जोड़ों का सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया. आदिवासी उरांव समाज के क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, सलाहकार समितियों के बीच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाईबासा ने उपस्थित होकर नये जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया.
विज्ञापन
मुखिया लालू कुजूर ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक साबित होगा. क्योंकि हमारे समाज से कुछ ऐसे जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है, जो आर्थिक रूप से असमर्थ थे. हम सभी उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए समाज से जुड़े सभी भाई बंधुओ से निवेदन है कि इस तरह के कार्य में अपनी-अपनी भूमिका को निभाएं और समाज को एक सूत्र में जोड़े रखने में अपनी हर संभव सहयोग दें.
विज्ञापन