चाईबासा Report By Jayant Pramanik पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. आलम यह है कि डीएमएफटी मद से करोड़ों की लागत से बने पीसीसी सड़क 6 महीना भी ठीक से चल नहीं पा रहा है.
ग्रामीणों के शिकायत पर एंटी करप्शन आँफ इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने निरीक्षण के दौरान पाया कि तांतनगर- कटभारी मुख्य मार्ग से मॉडल स्कूल तांतनगर तक छह माह पूर्व बने पीसीसी सड़क पर कई जगहों पर दरार पड़ गए हैं.
उन्होंने बताया कि और छह महीने बाद इस सड़क पर पैदल चल पाना भी ग्रामीणों के लिए दुश्वार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास के नाम सिर्फ पैसों के बंदरबांट के सिवा कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मैं पूर्व में कई शिकायतें विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से भी किया है, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. योजना सिर्फ चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ही चल रहा है. जनहित से कोई लेना देना नहीं है.
देखें video