चाईबासा/ Ashish Kumar Verma जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित सभी कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं की उपस्थिति में जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि डीएमएफटी अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 व 2022- 23 की कुछ योजनाएं लंबित है, शेष वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं को पूरा कर लिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि विद्यालयों में जलापूर्ति की योजनाओं के संचालन में कोताही बरतने तथा लंबे समय से योजना को लंबित रखने के तदर्थ, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल- चाईबासा/चक्रधरपुर को कारण पृच्छा किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में डीएमएफटी से संचालित योजनाएं, जो कि पूर्ण हो चुकी है तथा इसके संचालन निमित्त कार्यकारी एजेंसियों को उपलब्ध करवाए गए एकरारित राशि में यदि शेष बचा है, तो उस राशि को वापस डीएमएफटी सेल में जमा कराने का निर्देश दिया गया है.
उक्त बैठक में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह, विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे.