चाईबासा/ Jayant Pramanik रांची लोकसभा के आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी धीमान रामहरि गोप ने सोमवार सुबह सिंहभूम 10 एसटी लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू होने के तुरंत बाद पश्चिम सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिंडगीसिंदरी के मतदान केंद्र पर माता- पिता को लेकर पहुंचे और अपना वोट डाला.


विज्ञापन
आपको बता दें कि रामहरि गोप 8- रांची लोकसभा सीट से आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. रांची लोकसभा में चुनाव छठा चारण यानी कि 25 मई दिन शनिवार को वोटिंग है. रामहरि गोप ने कहा, मैं लोगों से वोट करने की अपील करता हूं. मैं पश्चिम सिंहभूम जिला के मंझारी में हूं और मुझे राजधानी रांची लोकसभा क्षेत्र जाना है. मैं चुनाव आयोग को चार चरणों की सफलता के लिए बधाई देता हूं.

विज्ञापन