चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के होनहार छात्र नीलेश बरजो नीट परीक्षा में एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक में दो हजार और सीएमएल रैंक 27 लाकर डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त किया है. एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीलेश बरजो का एडमिशन रिम्स मेडिकल कॉलेज रांची में हुआ है.
नीट परीक्षा में प्राप्त 500 अंक बदौलत राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज रिम्स में एडमिशन का मौका मिला.जहां पर वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बनने का सौभाग्य प्राप्त करेग. नीलेश बरजो गुदड़ी प्रखंड के कमारगांव का रहने वाला है.उसके पिता बिनोद कुमार बरजो सोनुआ प्रखंड के मध्य विधालय सेगईसाई में सरकारी शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. नीलेश की मां सुशना टोपनो कमारगांव में आंगनबाड़ी सेविका पद पर कार्य करती है. नीलेश की प्राथमिक कक्षाओं की पढ़ाई गांव के प्रावि कमारगांव में पूरी हुई. जिसके बाद वह ओडिशा के बरगड में इंटर तक पढ़ाई पूरा किया. नीलेश बरजो मैट्रिक परीक्षा में 93 प्रतिशत और इंटर साइंस में 92 प्रतिशत अंक लाकर पास किया था. जिसके बाद वह नीट की परीक्षा में पहले प्रयास में ही अच्छे अंक लाकर रिम्स मेडिकल कॉलेज रांची में एडमिशन का मौका पाया. नीलेश बरजो के रिम्स मेडिकल कॉलेज रांची में एमबीबीएस एडमिशन होने से उसने माता-पिता व प्रखंड के लोग काफी खुश है.