चाईबासा: Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट महिला महासंघ द्वारा सोनुआ के निश्चिन्तपुर मैदान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को लगभग 1 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष परिचर्चा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्र के महिलाओं की मौजूदगी में जल संकट की समस्या और जल संरक्षण के लिए महिलाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा किया गया.

चक्रधरपुर के भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश यादव, सीओ अनुज टेटे, जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, विभिन्न पंचायतों के मुखिया और अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में हमारे जीवन के लिए जल के महत्व के बारे में बताते हुए जल संरक्षण में सबकी भागीदारी को जरूरी बताया. भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश यादव ने जल संरक्षण को लेकर उनके विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे तालाब निर्माण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया. साथ ही उन्होंने इस योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी के बारे में चर्चा किया.
मौके पर महासंघ की महिलाओं के समूह द्वारा नाटक का मंचन कर जल संरक्षण का जागरूकता संदेश दिया. महिला महासंघ के विभिन्न समूहों द्वारा मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर कार्यक्रम में सोनुआ प्रखंड के मनरेगा बीपीओ शीतल सिंकू, प्रदान संस्था के रूपेश प्रधान पोड़ाहाट महिला महासंघ, सोनुआ के सदस्य मालिन मुंडा, आरती गोप, सुशीला पान,बिलासी, रीता, सोनमुनी, धानी, रानी, सुशीला पूर्ति, शांति सलोनी, प्यारी, कमलावती, ललिता मांझी, प्रमिला महतो, सुभाषिनी महतो, सरिता महतो, कौशल्या दास, नीलम महतो, सुमित्रा दीदी, शांति पूर्ति, शांति महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
