चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत बरसाती मौसम के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य सभी वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए भीबीडी कार्यालय के तत्वाधान पर सदर चाईबासा, नोआमुंडी, कुमारडुंगी, चक्रधरपुर, झींकपानी, मंझारी सहित अन्य प्रखंडों के कुल 17 गांव के कुल 1957 घरों में डीडीटी का छिड़काव किया गया.
विज्ञापन
इसके साथ चाईबासा व चक्रधरपुर नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड में डेंगू सर्विलांस टीम के द्वारा 199 घरों में सर्वे एवं किटनाशी का स्प्रे किया गया. इस दौरान संचालित मलेरिया रोधी कार्यक्रम दौरान 9 विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम तथा 27 गांव में जागरूकता बैठक का आयोजन करते हुए 368 बुखार पीड़ित सहित 359 जनों का मलेरिया जांच भी सुनिश्चित किया गया.
विज्ञापन