चाईबासा/ Ajay Mahato प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क में गड़बड़ी का मामला गाहे- बगाहे सामने आते रहते हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के सोनारकुटी से चाचा गांव तक जाने वाली सड़क एक साल में ही दरकने लगी है. इससे स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे है.
मालूम रहे कि करीब 3.100 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गत वर्ष 77 लाख 500 रूपए की लागत से किया गया था. योजना की कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग है, जबकि संवेदक हरेलाल कंस्ट्रक्शन. सूचना पट्ट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक योजना का कार्यरंभ 27 दिसंबर तथा कार्य पूर्ण की तिथि 26 अप्रैल 2023 है. ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण के साल भर में ही यह सड़क चाचा गांव के समीप जगह- जगह दरकने लगी. इतनी कम अवधि में सड़क टूटने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है.