चाईबासा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के एरिया कमांडर तोरपा थाना क्षेत्र का रहने वाला सुजीत कुमार राम उर्फ साहूजी सहित तीन नक्सलीयों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. जप्त हथियारों में 315 का 5 रायफल, एक दो नाली बन्दूक, एक देशी पिस्टल, 315 का 17 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, जिंदा कारतूस 17, बंदूक का 8 कारतूस, 25 एमएम का 30 जिंदा कारतूस के अलावे 3 वायरलेस सेट, एक वाकी- टाकी चार्जर, 3 पवार बाइक, 50 हजार रुपये नगद, पीएलएफआई का लेटर पैड, व पीएलएफआई का चन्दा रसीद का पूरा पैड आदि जप्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिले के एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त मिली थी, कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी अपने दस्ता के सदस्यों के साथ आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरोतिका, भुईया टोला में एक अर्धनिर्मित घर मे ठहरा हुआ है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मनोहरपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दाऊद कीड़ो के नेतृत्व में एक छापेमारी दाल गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा आनंदपुर थाना काहेतर के बोरोतिका भुईया टोला में घेराबन्दी कर छापेमारी की गयी. इस क्रम में तीन व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों में खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र के ग्राम सारीदकेल निवासी 35 वर्षीय सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी, आनन्दपुर थाना क्षेत्र के बोरोतिका झरिया टोला निवासी 19 वर्षीय राजू भुईयां और आनन्दपुर थाना क्ष्रेत्र के बोरोतिका झरिया टोला निवासी 19 वर्षीय महाबीर सिंह है. सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर है. जो चाईबासा, सिमडेगा और खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना हुआ था. इसके खिलाफ आनन्दपुर थाना में 4, गुदड़ी थाना में 2, बंदगांव थाना ने एक, बाणो थाना में एक, मनोहरपुर थाना में एक मामला के अलावे ओडिसा के बिसरा थाना में भी एक मामला दर्ज है.