चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिला मुख्यालय से सटे टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकोर के घने जंगलों में पत्थरों के बीच छुपा कर रखे गए 5- 5 किलो के तीन केन बम में (आईईडी) प्लांट कर रखे गए विस्फोटको को सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने बरामद करते हुए बीडीडीएस टीम के सहयोग से विधिवत उसी स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस के दिन टोंटो थाना अंतर्गत भाकपा माओवादियों के विरुद्ध सीआरपीएफ 197 बटालियन की कंपनी तथा जिला सशस्त्र बल की ओर से विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में मटकोर के घने जंगलों में आईईडी प्लांट कर बम छिपाकर रखे जाने की जानकारी मिली. जांच के दौरान 5 किलो के तीन केन बम पत्थरों के बीच से बरामद किए गए. तीनों आईईडी को बम निरोधक दस्ते के सहयोग से मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस सशस्त्र बल और सीआरपीएफ टीम का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा.