चाईबासा: चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
देखें video–


विज्ञापन
Video Player
00:00
00:00
इसकी जानकारी देते हुए चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बताया कि चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा पनसुआ घाटी में वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान लोंढ़ाई की तरफ से सोनुआ की ओर एक मोटर साईकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आ रहे थे. उनको रूकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साईकिल से उतरकर भागने लगा. साथ गये सशस्त्र बल की मदद से उस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो उम्र करीब 21 वर्ष पिता मंगरा बरजो निवासी जाते टोला हरसु कोचा वर्तमान गांव सिकुडा थाना, गुदडी जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा बताया. पकड़ाये व्यक्ति की निशानदेही पर हुरा गांव के जंगल पहाड़ी से सोनुआ थाना क्षेत्र में लूटी गई मोटर साईकिल एवं बुरूकेबरा गांव की पहाड़ी के झाड़ी से एक कारबाईन मशीन गन, एक खाली मैगजीन, 9 एमएम का सात (07) जिंदा गोली एवं पीएलएफआई संगठन का चंदा रसीद बरामद किया गया है. विदित रहे कि चाईबासा में लगातार पीएलएफआई अपनी सक्रियता बढ़ा रही है. गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ भी हुई थी, इस बीच डेबरा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है.
Video Player
00:00
00:00
अजय लिंडा (एसपी- चाईबासा)

विज्ञापन