चाईबासा/ Jayant Pramanik लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोइलकेरा और आनंदपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र से जिला पुलिस ने 2 AK 47राइफल, तीन मैगजीन, 118 गोली और 50,000 रुपए के साथ 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में जंगल पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ भ्रमणशील होने एवं गोईलकेरा/ आनन्दपुर थाना क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को बन्द कराकर संवेदकों से लेवी मांग रहा है. इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम में सैट 57 के सशस्त्र बलों को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के चिटिर पहाड़ी क्षेत्र के आस- पास में अभियान चलाया गया. इस कम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाडर चोमा डेम्ब्रम उर्फ नाजोग एवं विरसा खंडाइत को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.
उनके पास से दो एके 47 राइफल, एके 47 का तीन मैगजीन, 88 राउंड गोली, लेवी का 50 हजार रुपए, लेवी का रसीद, 315 बोर रायफल की गोली 30 राउंड, एक मोटरसाईकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. उन्होंने जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी बताया.