चाईबासा : चाईबासा के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए लेवी के रुपयों को चाईबासा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बीते दिनों राजेश देवगम और जयपाल देवगम नाम के नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. दोनो ने पूछताछ के क्रम में बताया कि टोन्टो थाना क्षेत्र के जिम्की, इकीर और राजाबासा के जंगल में लेवी के रुपए छिपाकर रखे है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और लेवी का 10.50 लाख रूपया बरामद किया है.
लेवी के रुपयों के अलावा पुलिस ने लेवी प्राप्त करने वाला लेवी रसीद, संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, तीन वायरलेस समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गौरतलब है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसे लेकर सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.