चाईबासा : चाईबासा के केंदपोशी में 16 फरवरी को हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर और हाट गम्हारिया पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि हाट गम्हारिया थाना अंतर्गत के स्टेशन के बीच डाउन लाईन ट्रैक में एक महिला एवं दो बच्चो का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने अज्ञात महिला एवं दो बच्चों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ पाया.
इस मामले में गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक एसआईटी टीम का गठन किया. टीम द्वारा टेक्निकल तरीके से अनुसंधान एवं छापामारी कर पांच अभियुको को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मंगल सिंह सिंकू, मोटरा सिंकु, जोगेन सिंकू, सोमा सिंकु और टुकरा सिंकु शामिल है. आरोपियों ने बताया कि इमली पेड़ में हिस्सेदारी को लेकर सभी की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. सभी गिरफ्तार एक ही खानदान के सदस्य है जिसमे तीन अभियुक्त मृतिक के देवर, एक अभियुक्त भसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर है.