चाईबासा: सदर थाने की पुलिस ने बीते 15 अगस्त की शाम करीब 5.30 बजे के आस-पास चाईबासा आमला टोला रोड पर स्थित सेनगुप्ता क्लीनिक के पास रहने वाले अनुप कुमार केडिया के घर के बाहर रखी मारूती सुजुकी बलेनो कार रजिस्ट्रेशन न०-JH06L- 0423 को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष तरुण कुमार ने बताया कि
चोरी होने के बाद घटना से संबंधित अज्ञात के विरूद्ध सदर थाने में मामला दर्ज किया गया, अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पता चला कि दिनांक-15.08.2024 की शाम करीब 05.40 बजे एक व्यक्ति द्वारा वादी के कार को ले जाते हुए पाया गया. गवाहों द्वारा संदिग्ध की पहचान अनुप कुमार केडिया के घर में टाईल्स का काम करने वाले मजदूर रौशन कुमार पासवान के रूप में की गई, संदिग्ध रौशन कुमार पासवान, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता- सौदागर पासवान, निवासी रानी कॉलोनी, सब्जी मंडी के पास, बड़ी बाजार थाना-सदर, जिला-प० सिंहभूम, स्थाई पता-ग्राम सेवा, थाना- गिद्धौर जिला- जमुई बिहार की निशानदेही पर उसके द्वारा इस कांड में चुराई गई मरूती सुजुकी बलेनो कार 1906-0423 को नीचे टोला, धोबी तालाब, थाना सदर, जिला-चाईबासा स्थित तालाब के मैदान से बरामद किया गया. साथ ही युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना के दिन पहना हुआ कपड़ा एवं चप्पल को जप्त किया गया. पकड़ाए अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.