चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के सुदूर क्षेत्र में स्थित बुरुगुलीकेरा गांव की एक प्रसूता महिला को चाईबासा पुलिस लाईन में पदस्थापित जवान के सहयोग से एम्बुलेंस से सोनुआ अस्पताल लाया गया. बुरुगुलीकेरा गांव के जोनों टोला की प्रसूता महिला नीलमनी लुगुन शनिवार को अपने घर में गिर गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाने के लिए परिजन परेशान थे.

इस दौरान बुरुगुलीकेरा गांव के सामूएल बुड़ ने चाईबासा पुलिस लाईन में पदस्थापित जवान ताराचंद महतो से सम्पर्क कर सहयोग मांगा. जिसके बाद जवान ने 108 एम्बुलेंस से संपर्क किया और एम्बुलेंस बुरुगुलीकेरा गांव के जोनों टोला पहुंचा. यहां से प्रसूता महिला को सोनुआ अस्पताल लाया गया, जहां से महिला को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. फिलहाल प्रसूता सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती है. पुलिस जवान ताराचंद महतो पहले बुरुगुलीकेरा गाँव में स्थित पुलिस कैंप में पदस्थापित थे और इस दौरान उन्होंने इस गाँव के कई मरीजों को ईलाज के लिए सोनुआ अस्पताल पहुंचाया था. फिलहाल वे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला सचिव के पद पर हैं.
