CHAIBASA चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना पर जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान टेबो थाना अन्तर्गत हलमद एवं रोगोद के जंगलों में छः शक्तिशाली आईईडी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट के नेतृव में जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं बम निरोधक दस्ता के साथ संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया.
सर्च अभियान के दौरान कुल 06 आईईडी (03 किग्रा के -03 पीस, 02 किग्रा के 02 पीस एवं 01 किग्रा के 01 पीस टिफिन बम) एवं 09 बण्डल कोर्टेक्स विस्फोटक बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को विधिवत एसओपी का पालन करते हुए बम निरोधक दस्ते द्वारा घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी अजय लिंडा ने देते हुए बताया कि आईईडी को सुरक्षित डिफ्यूज करते हुए विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
देखें आईईडी विस्फोटक का video