चाईबासा: चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां बीते 4 जनवरी को जिले के गोइलकेरा थाना अंतर्गत झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या कर हथियार एवं गोली लूटने एवं पूर्व में अमराई जंगल में मुन्शी बेडराम लुगून की गोली मारकर हत्या एवं जेसीबी मशीन को आग लगाने तथा इसके पूर्व प्रेम सिंह सुरीन की हत्या से संबंधित घटनाओं का उद्भेदन करते हुए छापामारी के दौरान कुल 9 सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
Video
साथ ही उनकी निशानदेही पर तीन देशी कारबाईन, 42 राउण्ड जिंदा कारतूस, नक्सली बैनर, 4 लाल रंग के कपड़े पर लिखा नक्सली बैनर, नक्सली पोस्टर, मोटर साईकिल और मोबाईल फोन बरामद किया है. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि उपरोक्त घटना भाकपा माओवादियों के सदस्य / सहयोगियों के द्वारा पूर्व नियोजित थी. जिसमे मोछू दस्ता के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया गया और सक्रिय भाग लिया गया था. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि दिनांक 27-12-21 एवं 02-01-22 को माकपा माओवादियों के सदस्य / सहयोगियों द्वारा खुआहातु ग्राम में घटना अंजाम देने के लिए मिटिंग किया गया था. उस मिटिंग में यह योजना बनी की दिनांक 04-01-22 को झीलरूआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को लाना है, तथा उनको पुस्कार वितरण के लिए सूर्य ढलने तक रोककर रखना है और इसी दरम्यान उनके अगरक्षकों का हथियार, गोली लूट लेना है. बेला पंचायत के पूर्व मुखिया गुजरी कराई को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को झील हाई स्कूल में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के लिए बुलाने एवं सूर्य ढलने तक उन्हें वहीं रोक कर रखने का काम सौंपा गया था.
प्रधान कोढाह एवं पुसा लुगून को पुलिस की गतिविधि की रेकी करने प्लान में शामिल सदस्यों को लाने एवं ठहराने की जिम्मेदारी दी गई थी. घटना के दिन दस्ता के सभी सदस्य एवं सहयोगी आये थे जिसमें सदस्यों को घटना स्थल के चारो तरफ तैनात किया गया था. प्रोग्राम समाप्ति के बाद उनके द्वारा पूर्व योजनानुसार तीनों अंगरक्षकों के चेहरे पर मिर्च पाउडर छिड़ककर हमला कर दिया गया. अंगरक्षकों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हमले का प्रतिरोध गया, परंतु उन लोगों द्वारा प्रतिरोध के कारण 02 अंगाको पर प्रहार कर घायल किया गया, जिससे दोनों अंगरक्षक शहीद हो गये थे.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः
प्रधान कोढ़ाह उम्र करीब 28 वर्ष, पैरान्दोकोहाबेरादुई थाना गोईलकरा, 2. पुसा लुगून उम्र करीब 40 वर्ष पिता बासु लुगून सा अमराई थाना- गोइलकेश 3. कुजरी केसई उम्र करीब 48 वर्ष पिता स्व0 मंगल केराई, साग- झीलरुआ, 4. श्रीराम तुबीड उम्र करीब 24 वर्ष, पिता विक्रम बीड, सा०- बिला, 5. शैलेन्द्र बाहान्ची उम्र करीब 22 वर्ष, पिता- सालुका सा० दलगुसाई, 6. मंगल सिंह लुगून, उम्र करीब 20 वर्ष पे० मानया लुगून, सा0- अमराई, 07 मंगल सिंह दिग्गी उम्र करीब 25 वर्ष पे.- जनकाडा दिग्गी, सा0- मोहनसाई, 08 रगिया लुगून, उम्र करीब 20 वर्ष मे० चक्र लुगून, सा० अमराई, 09 सुनिया सुरीन उम्र करीब 23 वर्ष मे० – गोडा सुरीन सा० दुईयाँ सभी थाना गोइलकेरा, जिला प० सिंहभून चाईबासा के रहनेवाले हैं