चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम पुलिस एवं सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सुरक्षाबलों द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जिम्की इकीर के आस- पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान दो नक्सली कैम्प का पता चला. साथ ही इन नक्सली कैंप में 07 (सात) पुराने नक्सली बंकर भी मिले, जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है.
बताया जा रहा है की यहां करीब 60- 70 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी. दोनों नक्सली कैंप से नक्सली वर्दी, पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म, नक्सली साहित्य, सिरिंज आईईडी मैकनिज्म आदि कई सामान बरामद किये गए हैं. पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी नक्सल विरोधी अभियान और सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं गोइलकेरा थाना क्षेत्र के एक गांव हाथीबुरु एवं लोवाबेड़ा के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का आईईडी और एक स्पाईक होल भी बरामद हुआ, जिसे ध्वस्त कर दिया गया.
विदित हो कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन जैसे खूंखार नक्सली नेताओं की तलाश में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही हैं, जिसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ की टीम शामिल हैं.