चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के गुंडरी सप्ताहिक बाजार में पीएलएफआई समर्थक को उसके अपने साथियो ने ही गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. मृतक का नाम मतीयस टूटी उर्फ़ मंगरा है.
मंगरा गुदड़ी थाना क्षेत्र के बरकेल गांव का रहने वाला था. मंगरा को तीन गोली मारी गई है. मामले को लेकर सूचना है कि पीएलएफआई संगठन के अन्य साथियो ने ही उसकी हत्या की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगरा संगठन के नाम पर लेवी वसूल रहा था. और लेबी का पैसा संगठन में जमा नही करता था. जिसके चलते हत्या कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी जयदीप लकड़ा के नेतृत्व में आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा, एसआई राजेश कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव जब्त करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं. इधर घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
क्या है मामला
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मतीयस उर्फ़ मंगरा बीते रविवार को अपने एक अन्य साथी के साथ आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव के साप्ताहिक हाट आया था. इसी दौरान 5 की संख्या में पीएलएफआई के हथियारबंद उग्रवादी हवाई फायरिंग करते हुए पहुंचे. साथ ही मतीयस को बाजार में ही दौड़ा कर तीन गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई. मौके पर मतीयस का साथी किसी तरह से अपनी जान बचा कर भाग निकला. मतीयस को चेहरे के ठुड्डी, कमर व पेट के पास तीन गोलियां मारी गई है. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से साप्ताहिक बाजार में भगदड़ मच गई. ज्ञात हो कि मतीयस उर्फ़ मंगरा नक्सली केस में पूर्व में भी जेल जा चुका है. वहीं दो महीने पूर्व ही वह जेल. से छूट कर बहार निकला था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल से छूटने के बाद मंगरा और उसका दूसरा साथी संगठन के नाम पर क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजनाओ समेत अन्य स्थानों से लेवी उठा रहा था. जिसकी भनक संगठन के अन्य लोगों को मिल चुकी थी. इसके बाद से ही संगठन ने उसे मारने का प्लान बनाया था.