चाईबासा: कांग्रेस भवन चाईबासा में रविवार को सुदूरवर्ती क्षेत्र के आराहासा पंचायत के मुखिया जोंको आंगारिया के नेतृत्व में कांग्रेस के नीति सिद्धान्तों से प्रभावित होकर कई लोगों कांग्रेस में शामिल हुए है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कांग्रेस मे शामिल हुए सभी लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि पूरे देश भर में कांग्रेस की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कांग्रेस की नीति रही है कि सभी जाति- धर्म- संप्रदाय और अमीर- गरीब में भेदभाव ना करते हुए सब को सम्मान और अधिकार देने का काम करती है.
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम की सांसद के रूप में गीता कोड़ा द्वारा लगातार जनहित में कार्य किया जा रहा है जिससे कांग्रेस की लोकप्रियता भी बढ़ रही है. इससे प्रभावित होकर लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन
रविवार को कांग्रेस में शामिल होनेवालों में विरेन्द्र हेम्ब्रम, विनोद कोड़ा, महेश आंगारिया, यीदु तियु, वासीर कोड़ा, मारतोम सिद्धू , बुधराम हेम्ब्रम, मनोज हेम्ब्रम, बुधलाल हेम्ब्रम, रमरई हेम्ब्रम, सालुका हेम्ब्रम, लाल सिंह गुंदवा शामिल रहे.
ये रहे मौजूद
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, शंकर बिरुली, राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव जगदीश सुंडी, इम्तियाज खान, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सदर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सिध्देश्वर कालुण्डिया आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur