खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के पान्ड्राशाली ओपी में सरहुल एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव के अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी व सरहुल पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आम लोगों की सहभागिता अहम है. साथ ही किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है.

विज्ञापन
वही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने कहा कि उच्चतम ध्वनि प्रसारक यंत्र अर्थात डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी. जुलूस निकालने हेतु समय पर ध्यान रखें एवं साइलेंसर रहित मोटरसाइकिल पर स्टंट ना हो इसका भी ध्यान रखने की आवश्यकता है. अन्यथा स्टंट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव,ओपी प्रभारी मृणाल कुमार, बिरसा तियू आदि मौजूद थे.

विज्ञापन