चाईबासा: मुफस्सिल थाना के टुंगरी मोहल्ले में 16 साल की किशोरी की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. शव को रेडियो स्टेशन के पीछे के तालाब से बरामद किया गया है.
मृतका का नाम कंचन कुमारी यादव है. उसकी उम्र 16 साल थी. परिवार के लोग बता रहे हैं, कि 1 मार्च को शिवरात्रि के दिन उसने अपनी मां से 1000 रुपए की मांग की थी, मां ने 500 रूपये दिए, उसके बाद वह घूमने चली गई, फिर उसका कोई अता पता नहीं चला. परिवार के लोग पिछले 2 दिनों से पूरे शहर में उसकी खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे पड़ोस की एक महिला ने आकर बताया कि तालाब में कोई शव तैर रहा है. घर के लोग मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हुई. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक खुद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. किशोरी की मौत तालाब में डूबने से हुई है या किसी ने हत्या कर तालाब में फेंक दिया. इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है.