चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा द्वारा छोटा निमड़ीह कारवां बस्ती में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव प्रताप कटियार ने कहा, कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष स्लम बस्तियों में दीपावली पर्व मनाने के लिए बस्ती वासियों के बीच दीया, तेल, बाती एवं मिठाईयों का वितरण किया जाता है. यह पर्व आप सब सौहार्दपूर्ण मनाएं और आपस में भाईचारा को बनाए रखें. हम सभी अपने अपने घरों की दीपावली के पावन अवसर पर साफ- सफाई करते हैं. मां काली का पूजा करते हैं, लक्ष्मी- गणेश की पूजा करते हैं, और धन हमारे जीवन में आए इसके लिए भगवान से अर्चना करते हैं. कार्यक्रम का संचालन चमरू कारवां ने किया तत्पश्चात बस्ती वासियों के बीच दीपावली की पूर्व संध्या पर दीया, बाती, तेल बाती एवं मिठाई का वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रुप से जितेंद्र मद्धेशिया, मनीष कुमार राम, सतीश पुरी, रामानुज शर्मा, राकेश बबलू शर्मा, पिंटू प्रसाद, अजय झा, राकेश पांडेय, राम अवतार राम रवि, अंकित मद्धेशिया, रमन कटियार साहिल साव, समेत बस्ती वासी उपस्थित थे.


