चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में देश की सबसे बड़ी सुरक्षा जांच एजेंसी एनआईए की टीम गुरूवार सुबह से छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन और माओवादी टेरर फंडिंग के विरुद्ध एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. इधर जानकारी यह भी मिली है कि आनंदपुर में 2022 में तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार मिसिर बेसरा को गोला बारूद व अन्य फंड को लेकर यह तीन नक्सली समर्थक मिसिर बेसरा से मिलने जा रहे थे.
उस समय पुलिस को कुछ खुफिया और एक चिट्ठी फंड को लेकर मिली थी. एनआईए रांची ब्रांच की टीम गुरुवार की सुबह मनोहरपुर स्थित योगेश्वर गोप उर्फ जोगी ईंट भट्ठा के कार्यालय में पहुंचकर तलाशी ले रही है. एनआईए की टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन खबरें सामने आ रही है कि भाकपा माओवादियों को फंडिंग करने के मामले में छापेमारी चल रही है. एनआईए की टीम उन लोगों की जानकारी इकठ्ठा कर रही है जो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन माओवादी और नक्सली को टेरर फंडिंग करते हैं. एनआईए की इस छापामारी से उन लोगों में अब हड़कंप मच गया है जो नक्सलियों को फंडिंग करते हैं. इससे पहले भी नक्सलियों के कई दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं जिसमें नक्सलियों को फंडिंग करने वालों के नाम दर्ज थे.
जाहिर है सुरक्षा एजेंसी के हाथ ऐसे ही कई पुख्ता सबूत लगे होंगे जिसके तहत अब देश की बड़ी सुरक्षा जांच एजेंसी छापामारी कर रही है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम की पुलिस पहले से ही मिसिर बेसरा की तलाश में सारंडा और कोल्हान जंगल में अभियान तेज किये हुए है. पिछले दिनों पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गुआ थाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया था. इस मुठभेड़ के बाद भी सुरक्षाबलों ने जहां दो नक्सलियों को जिन्दा पकड़ा था वहीं घटना स्थल से नक्सलियों के कई सामान बरामद किये थे. वहीं सुरक्षा जांच एजेंसी ने भी छापामारी तेज कर दी है. नक्सली चारों
तरफ से अब घिरते नजर आ रहे हैं. उनको फंडिंग करने वालों पर अब शिकंजा कसना तय है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम चार घंटे तक योगेश्वर गोप के ईंट भट्ठा फैक्ट्री के कार्यालय में छापामारी के बाद लौट गयी है. एनआईए की टीम भट्टा कार्यालय से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गयी है. इधर बताया जा रहा है की ईंट भट्ठा के मालिक योगेश्वर गोप इस दौरान मनोहरपुर में नहीं थे. लेकिन उनके दोस्त और पार्टनर राजेश कुमार से एनआईए ने घंटों पूछताछ की है. बता दें कि जोगेश्वर गोप पश्चिम सिंहभूम के गुआ में रहते हैं और गुआ में ही कुछ दिन पहले हुए मुठभेड़ में पुलिस को कामयाबी मिली थी. यहां से दो नक्सली जिन्दा पकड़ाए थे. जिसमें से एक एरिया कमांडर टाइगर है.