चाईबासा: जिले के गुदड़ी प्रखंड में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को शुद्ध पानी पहुंचाने के लिये सरकार द्वारा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत गांवों में जलमीनार निर्माण कार्य बृहत स्तर पर किया जा रहा है. लेकिन कई गांवों में इन योजनाओं का काम लंबे समय से अधर में लटका हुआ है.
विज्ञापन
प्रखण्ड के बुरुकायम गांव में भी दो जलमीनार निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों जलमीनार अधूरा रहने से लोगों को पानी की समस्या हो रही है. ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर दोबारा गांव नहीं आ रहे है. इस विषय को लेकर उपमुखिया बरनाबास चाम्पिया और ग्रामीण मुंडा ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया और जलमीनार निर्माण का काम जल्द पूरा नहीं होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया.
विज्ञापन