चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के चिरूग गांव में झारखण्ड पार्टी के पंचायत अध्यक्ष जोनसन हेम्बोम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमे झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित हुए और गांव की समस्याओं से अवगत हुए. गांव में पानी की समस्या है बीमार होने पर लोग रानियां जाते हैं. गुदडी प्रखण्ड में स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है. नौजवान साथी शिक्षित तो है पर पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं. सरकार की ओर से पलायन को रोकने के लिए कोई उचित रोड मैप नहीं है.
प्रखंड बन जाने के बाद भी लोगों को जाति प्रमाण पत्र से लेकर आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु का प्रमाण पत्र बनाने के लिए सोनुवा प्रखंड आना पड़ता है, जो कि लगभग 60 से 70 किलोमीटर है. गांव से कोई गाड़ी भी नहीं चलता है. जो लोग समर्थ है उनके पास घर में दो चक्का वाहन है, अन्य लोग किसी न किसी अन्य के सहारे निर्भर है. क्षेत्र में अच्छे हॉकी के खिलाड़ी भी है लेकिन सरकार उनको प्रोत्साहन नहीं दे पा रही है. जो मनोहरपुर विधानसभा के लिए दुर्भाग्य की बात है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी ने झारखण्ड पार्टी का साथ देने पर सहमति जताई. मौके पर मसीदास तोपनो, हेरमन हेम्ब्रोम, नुयाल हेम्बोम, हेरमन तोपनो, जोहन तोपनो, दिलबर तोपनो, विनोद तोपनों, सुनिल तोपनो, अनिल हेम्ब्रोम आदिगण मौजूद थे.