चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा के गोईलकेरा प्रखंड के सारूगाड़ा पंचायत के सारूड गांव में ग्रामीण मुंडा मंगरा मुण्डा की अध्यक्षता में शनिवार की सुबह एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित हुए. बैठक में गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई.
इन समस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान सेरेगंदा जंगल में जो रास्ता बना हैं उस रास्ते का उतार- चढ़ाव काफी ऊंचा नीचा है जिस कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो रही है, और बारिश में पहाड़ का मिट्टी बालू सड़क में आ जाने के कारण खतरा और भी बढ़ जाता है. नदी सामने है पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषि कार्य में दिक्कत हो रही है. जल मीनार का काम अधूरा पड़ा हुआ है. गांव में पीसीसी रोड नही होने कारण हल्की बरिश में भी चलना दुश्वार हो जाता हैं. गांव में स्कूल तो हैं पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा छात्र- छात्रओं को नहीं मिल पा रहा हैं. इन सारी समस्याओं पर चर्चा हुई साथ ही कहा गया है इन समस्याओं से जो हमें निदान दिलाएगा उन्हीं को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट देंगे.
सुखवा लोमगा ने महेंद्र जामुदा के नाम का प्रस्ताव अगामी विधान सभा चुनाव के लिए रखा. मौके पर दिशेष बरजों, बिंजा लोमगा, लजर लोंमगा, बिजय लोमंगा, फ्रासिस लोंमगा, गालु लोमगा, सुखुवा बरजो, मगरा भुईया, ईशराइल लोमगा, निस्तार लुगुन, जोहान लुगुन, पिरू बरजों, गुरा लुगुन, सुकरा हरिजन, सानिका हरिजन एवं अन्य लोग माजुद थे.