चाईबासा/ Jayant Pramanik आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हुये है. 13 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर बूथों को दुरूस्त किया जा रहा है, साथ ही अधिकारियों द्वारा समय- समय पर बूथों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी चक्रधरपुर पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने चक्रधरपुर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए. चक्रधरपुर पहुंचने पर कोल्हान आयुक्त ने रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय, कारमेल उच्च विद्यालय, डाक बंगला, पीडब्लयूडी कार्यालय समेत अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र के भवन की स्थिति, शौचालय, पानी की सुविधा, मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के रास्ते इत्यादि को देखा. मौके पर उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश भी दिए. इस मौके पर अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू के अलावे मतदान को लेकर नियुक्त किये गए अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.