चाईबासा/ Jayant Pramanik जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में सोनुआ प्रखण्ड के बालाजोड़ी पंचायत सभागार भवन में मंगलवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.


कार्यक्रम में लोगों को बाल विवाह, डायन प्रथा, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोग अदालत, स्पॉन्सरशिप योजना, पेंशन योजना और भी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया.
इसके साथ ही पंचायत भवन परिसर में शीतल जल पिवाउ कार्यक्रम के तहत दूर दराज से आए लोगों को रसना पानी और शीतल जल पिलाया गया. कार्यक्रम में बालज़ोड़ी पंचायत के मुखिया गुणवंत नायक, उप मुखिया, रोजगार सेवक, पिएलवी श्रीकान्त प्रधान, राज शेखर रवानी और अरूप प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहे.
