चाईबासा: Jayant Pramanik जिले के गुदड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण हो रहा है. इस भवन के निर्माण में खराब गुणवत्ता के काला ईंट का उपयोग हो रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर पिछले दिनों मानकी मुंडा संघ के बिरसा मुंडा और क्षेत्र के अन्य जन प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया.

विज्ञापन
निर्माण में खराब गुणवत्ता के काला ईंट को देखकर उन्होंने आपत्ति जताया और लाल ईंट का उपयोग करने को कहा. लेकिन मानकी, मुंडा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के आपत्ति के बावजूद ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार की मनमानी को लेकर बिरसा मुंडा ने कहा कि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत किया जायेगा और आंदोलन किया जायेगा.

विज्ञापन